Skip to main content
पाँच दिवसीय आधारभूत और खेल विषय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारम्भ
विद्या भारती
संस्थान जयपुर प्रान्त की ओर से पाँच दिवसीय आधारभूत और खेल विषय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन माध्यमिक आदर्श
विद्या मन्दिर टोडाभीम में किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 24-05-2022 को श्री
रामधारी मीना की अध्यक्षता में हुआ। इस
अवसर पर विद्या भारती राजस्थान के सह संगठन मंत्री मा. गोविन्द कुमार जी एवं
विद्या भारती संस्थान जयपुर के सहमंत्री श्री विजय सिंह
फौजदार, प्रान्त निरीक्षक श्री राममनोहर शर्मा, खेल
विभाग प्रमुख श्री सत्यनारायण मिश्रा तथा जयपुर प्रान्त के अधीनस्थ जिलो से सभी
जिला सचिव तथा स्थानीय प्रबंध कार्यकारिणी
के सदस्य उपस्तिथ रहे । विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की पाँच
दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अलग अलग
जिलो से आये प्रतिभागी शारीरिक शिक्षा संगीत शिक्षा योग शिक्षा नैतिक एवं
आध्यत्मिक शिक्षा तथा खेल के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment